menu-icon
India Daily

'जो राम को लाए...', जिस सिंगर ने गाया था ये गाना, वही कांग्रेस में जाने के लिए है तैयार!

Haryana Election: 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…' उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक गाना आपने खूब सुना होगा. पूरा चुनाव प्रचार इसी गाने पर टिका था, वहीं जब बीजेपी की जीत हुई तो श्रेय भी इसी गाने को दिया गया लेकिन अब इस गाने के सिंगर कांग्रेस में जा रहे हैं. जी हां इस गाने के गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कन्हैया मित्तल हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए हाथ पांव मार रहे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें दरकिनार कर दिया, इस बात से नाराज ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है.हालांकि अभी तक अधिकारी जानकारी सामने नहीं है लेकिन देर शाम या रात तक मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही है.