'अपने हैं, माफ कर देंगे,' ओलंपियन महिला पहलवानों से किस बात की माफी मांग रहे दुष्यंत चौटाला?
बृजभूषण शरण सिंह पर ओलंपियन महिला पहलवानों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. पहले जनवरी, फिर अप्रैल में खिलाड़ी दिल्ली में धरने पर बैठे लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. पहलवान ज्यादातर हरियाणा के थे फिर भी न तो मनोहर लाल खट्टर ने इस पर कुछ कहा, न ही जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला ने इस पर कुछ कहा. अब दुष्यंत चौटाला ने इस पर सफाई पेश की है.
जननायक जनता पार्टी के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ओलंपियन खिलाड़ियों के यौन शोषण पर अहम बात कही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन के वक्त खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कुछ नहीं कहा था. उनसे जब इंडिया मंच से सवाल किया गया कि आप चुप क्यों थे, क्या यही वजह है कि लोकसभा चुनावों में आपको वोट नहीं मिला तो उन्होंने कहा कि यह एक वजह हो सकती है. लोग नाराज हो गए हों. लोग अपनों से ही नाराज होते हैं. अपने हैं, माफ कर देंगे. हम माफी मांगते हैं.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमसे नाराजगी होगी. नाराजगी परायों से नहीं, अपनों से ही होती है. आज जिन्होंने हमें हराया है, वही चुनाव जितवाएंगे भी. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बेहतर काम करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ियों को हर दिन 150 रुपये का डाइट मिलता था. इतने में तो दो लीटर दूध भी नहीं आएगा. इसीलिए मैंने इसे 400 रुपये करा दिया. हमने खिलाड़ियों के लिए काम किया है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब तक हम बीजेपी के साथ थे, राज्य में क्राइम थम गया था. विकास हुआ था. हमने जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की थीं. अब ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. 4 महीने में ही क्राइम बढ़ गया. लूट-खसोट की घटनाएं बढ़ गईं. प्रशासन की मॉनिटरिंग खत्म हो गई. इन्हें अच्छा प्रशासक होना पड़ेगा. देखें इंडिया मंच से उन्होंने क्या-क्या कहा है, पूरा इंटरव्यू, इस वीडियो में.