INS Imphal: दुश्मनों का काल बनेगा आईएनएस इंफाल, हिंद की ताक़त से पड़ोसियों में खलबली!
हिंद महासागर में चीन की बढ़ती घुसपैठ के बीच भारतीय नौसेना अपनी समुद्री क्षमता को बढ़ावा देने के लिए INS इंफाल को 26 दिसंबर को कमीशन करने जा रही है. INS इंफाल को मुंबई डॉकयार्ड में कमीशन किया जाएगा. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. इसके बाद वॉरशिप पश्चिमी नौसेना कमान में शामिल हो जाएगा.