Imran Masood Speech: यूपी के सहारनपुर के फायर ब्रांड मुस्लिम नेता के नाम से मशहूर पूर्व विधायक इमरान मसूद ने ईद के दिन भगवान राम की महिमा का गुणगान किया है. एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे कहने वाले घमंडी लोग हैं. उन्होंने कहा कि अरे भगवान को भी कोई लाता है क्या.
इमरान मसूद ने आगे कहा कि भगवान देने वाला है तो तुम उसको लाने वाले कहां से बन गए, यह तुम्हारा अहंकार राम ही तोड़ने का काम करेंगे. भगवान राम को तुम बता रहे हो कि हम लेकर आए हैं, आपको शर्म आनी चाहिए.
इमरान मसूद ने अपने भाषण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां इतने मुसलमान हैं कि कोई निकाल ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ लोग भी नहीं निकलते हैं यहां तो 20 करोड़ हैं. उन्होंने कहा कि हम निकल नहीं सकते यहां से. इसलिए नफरत मत करो. उन्होंने आगे कहा कि इस देश में हिंदू बड़ा भाई है और मुसलमान छोटा भाई है.