Champions Trophy 2025

उत्तराखंड के इन इलाकों में तेज गरज के साथ बारिश! चमोली में हिमस्खलन अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम के बदलते मिजाज के कारण कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा यात्रियों को ऊंचे के इलाके में ना जाने की अपील की गई है.

Shanu Sharma

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम के तेवर बदले नजर आ रहे हैं. कई जिलों में हल्की बारिश के साथ के कारण चिंता बढ़ गई है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ा हुआ है. पिथौरगढ़, चमोली और उत्तरकासी इलाके में तेज गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के ऊंचे वाले इलाकों में 24 घंटे के अंदर हिमस्खलन की आशंका है. जिसके लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन चंडीगढ़ ने चेतावनी भी जारी कर दी गई है. रुद्रप्रयाग में भी हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है. ऐसे में यात्रियों को संभल कर रहने की अपील की गई है. साथ ही प्रशासन की ओर से कुछ समय के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में जाने जाने की अपील की गई है. वहीं सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है.