Harish Farooqi ISIS: बीते रोज असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यानि कि एसटीएफ ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के इंडिया प्रमुख हारिस फारूकी उर्फ हारिस अजमल फारूकी को गिरफ्तार किया. तस्वीरों में दिख रहे 32 साल के इस शख्स को देखकर अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि वो इतने खूंखार संगठन का सरगना है. आइए जानते हैं कौन है हारिस फारुकी, वह कैसे बना ISIS आतंकी, उसका फैमिली बैकग्राउंड क्या है.
असम पुलिस और अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट से जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक करीब 12 साल पहले देहरादून के डालनवाला से पढ़ाई करने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए निकले हारिस फारूकी उर्फ़ हारिस अजमल फारूकी फिर कभी लौटकर घर नहीं आए. करीब 20 साल पहले हारिस का परिवार देहरादून जाकर बसा था. उनके पिता अजमल फारूकी देहरादून में एक यूनानी हकीम हैं. हारिस फारूकी के तीन भाई और दो बहने हैं. लेकिन उसने पिछले 12 सालों में किसी से कोई संपर्क नहीं किया. उनके बाकी रिश्तेदार सिंगल मंडी में रहते हैं.
भारत में आईएसआईएस के लिए काम करने वाले नेताओं में अब तक की ये सबसे बड़ी गिरफ्तारी बताई जा रही है. क्योंकि ये दोनों आईएसआईएस कैडर दिल्ली मॉड्यूल से संबंधित एनआईए मामले में वांछित हैं, जिसमें दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की घटनाएं शामिल हैं. जिस समय हारिस फारूकी को पकड़ा गया वो अपने एक साथी के साथ बांग्लादेश की सीमा से सटे असम के धुबरी शहर के धर्मशाला इलाके में किसी गाड़ी की तलाश कर रहा था.
दूसरी तरफ हारिस के परिजन अब उससे पूरी तरह रिश्ता टूट जाने का दावा कर रहे हैं. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हारिस इंडिया में आईएसएएस के आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था, और भारत में इस्लामिक स्टेट के प्रचार-प्रसार के मिशन में था. फिलहाल पुलिस हारिस के अलग-अलग कनेक्शन को लेकर सभी पहलुओं पर काम कर रही है और उससे पूछताछ के आधार पर उसके पूरे नेटवर्क को नेस्तनाबूद करनेमें जुट गई है.