menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: गौतम गंभीर ने क्यों कहा पॉलिटिक्स को 'राम राम'? लोकसभा चुनाव से पहले मोहभंग

Lok Sabha Elections 2024: भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद  गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव से पहले सबको चौंका दिया है. गंभीर का राजनीति से मोहभंग हो गया है. उन्होंने बीजेपी से पॉलिटिकल ड्यूटी से आजाद करने का आग्रह किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहा कि मुझे अब कर्तव्य मुक्त कर दें. 

गौतम गंभीर ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे पॉलिटिकल ड्यूटी से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!


क्षेत्र से ज्यादा क्रिकेट मैदान पर दिखे

गौतम गंभीर ने 2019 के लोकसभा में चुनाव में बीजेपी की टिकट से पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़े थे. उन्होंने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराया था. गौतम गंभीर पर कई बार राजनीति को गंभीरता से नहीं लेना का आरोप लगता रहा है. विपक्षी दल उनपर आरोप लगाते हैं कि वो अपने क्षेत्र से ज्यादा क्रिकेट कमेंट्री बॉक्स में दिखते हैं. अब उनके ट्विट से साफ हो गया कि वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे.