कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए गौरव वल्लभ तो ट्रेंड करने लगे संबित पात्रा, जानें माजरा
Gourav Vallabh Resigns: हाथ का साथ छोड़ते ही गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल होकर कमल खिलाने कि कावायद में जुट गए हैं. इस बीच अचानक ट्विटर पर अचानक बीजेपी के संबित पात्रा ट्रेंड करने करने लगे हैं. लोग संबित पात्रा से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.
Gourav Vallabh Resigns: कांग्रेस के एक्स-स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने जब पार्टी छोड़ने का फैसला किया तो बीजेपी प्रवक्ता अचानक ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे. हैशटैग संबित पात्रा के जरिए X पर खूब पोस्ट की जा रही हैं कि संबित पात्रा से ट्रिलियन के जीरो पूछने वाले वल्लभ, अब बीजेपी में जाकर ही उन्हें जीरो बताएंगे.
गौरव वल्लभ ने अपने इस्तीफे को सनातन पर राजनीति से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि वो सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते. गौरव वल्लभ की गिनती कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ताओं में की जाती है. उन्हें उनकी हाजिर जवाबी और सियासी दुश्मनों को उन्हीं की जुबानी चाल में फंसाने के लिए जाना जाता है. ये वही गौरव वल्लभ हैं जिन्होंने एक समय बीजेपी के सबसे बेस्ट माने जाने वाले प्रवक्ता संबित पात्रा की बोलती बंद कर दी थी.
गौरव वल्लभ मूलतः रहने वाले राजस्थान के हैं लेकिन उनका चुनावी अखाड़ा झारखंड ही बना. जब उन्होंने एक साथ सरयू राय और रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनौती दी थी. लेकिन वो संबित पात्रा के साथ एक डिबेट के दौरान चर्चा में आए थे. इस बहस के दौरान माहौल गरम हो गया। इसके बाद गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से एक ऐसा सवाल पूछ दिया कि उनके तोते ही उड़ गए.
दरअसल एक निजी टीवी चैनल पर बीजेपी की ओर से संबित पात्रा और कांग्रेस की तरफ से गौरव वल्लभ डिबेट कर रहे थे. डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश की इकॉनमी पांच ट्रिलियन की होने जा रही है. इस पर गौरव वल्लभ ने उनसे पूछ लिया कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. संबित पात्रा इस सवाल का जवाब ही नहीं दे पाए थे.
गौरव वल्लभ वैसे तो कॉलेज प्रोफेसर हैं. लेकिन संबित पात्रा से इस बहस के बाद उनकी किस्मत ही बदल गई. इस डिबेट के बाद कांग्रेस के पास अर्से बाद एक ऐसा प्रवक्ता आया था जो बीजेपी के नेताओं की बोलती बंद करने में सक्षम था, लेकिन अब कांग्रेस का ये कीमती मोहरा उसके हाथ से निकल गया है.