पुडुचेरी के पूर्व सीएम MDR रामचंद्रन का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; तीन दिन का शोक घोषित

MDR Ramachandran Dies: पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता*एमडीआर रामचंद्रन का रविवार शाम उनके निवास पर उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. रामचंद्रन ने दो बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दीं

Princy Sharma

MDR Ramachandran Dies: पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता एमडीआर रामचंद्रन का रविवार शाम उनके निवास पर उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. रामचंद्रन ने दो बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दीं. 1980 में पहली बार उन्होंने डीएमके-कांग्रेस गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया, जो तीन साल तक चली. इसके बाद 1990 में दूसरी बार वे डीएमके-जनता दल गठबंधन के मुख्यमंत्री बने, हालांकि यह सरकार केवल एक साल चली.

2000 में रामचंद्रन ने डीएमके छोड़कर कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी.  फिर 2001 में कांग्रेस सरकार बनने पर वे पुडुचेरी विधानसभा के स्पीकर बने.वे पुडुचेरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के उपाध्यक्ष भी रहे थे. रामचंद्रन ने पुडुचेरी में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा दिया और गरीबों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया.