मौत की लाइब्रेरी पर सियासत भारी, देखें इंडिया डेली लाइव का रियलिटी चेक

Delhi Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई. छात्रों की मौत के बाद पूरे देशभर में इस मसले पर हंगामा मचा है.

India Daily Live

Delhi Coaching Centre: दिल्ली के राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से 3 स्टूडेंट की मौत के बाद हर बार की तरह प्रशासन एक्शन में है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. यह 30 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस हादसे के बाद प्रशासन जागा है. ऐसे में अब गिरफ्तारियां हो रही हैं,अतिक्रमण हटाया जा रहा है, कोचिंग सेंटर सील हो रहे हैं लेकिन सवाल ये है क्या पुराने हादसों से प्रशासन ने कोई सबक लिया?

बेसमेंट हादसे में जिन छात्रों की मौत हुई उनके परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. दिल्ली के एलजी कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि इस बीच हकीकत जानने के लिए इंडिया डेली लाइव घटनास्थल पर पहुंचा, छात्रों से बात की. इस दौरान कई अहम खुलासे हुए. इंडिया डेली की टीम ने वहां का रियलिटी चेक किया तो देखिये क्या पता चला.