Delhi Chief Minister Oath Ceremony: दिल्ली में नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी ने 19 फरवरी (बुधवार) को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. इसके बाद 20 फरवरी (गुरुवार) को रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. बीजेपी आलाकमान चाहता है कि मुख्यमंत्री ऐसा चेहरा हो, जो पार्टी में एकता बनाए रखे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे. पार्टी इस फैसले के जरिए आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी एक मजबूत संदेश देना चाहती है.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां रामलीला मैदान में शुरू हो गई हैं. तीन बड़े मंच बनाए जा रहे हैं, जिन पर 120-150 लोग बैठ सकेंगे. 30 हजार से ज्यादा कुर्सियों का ऑर्डर दिया गया है और जरूरत पड़ने पर और कुर्सियां भी लगाई जाएंगी. वीवीआईपी एंट्री अरुणा आसफ अली रोड की ओर होगी.
बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण अपने यूट्यूब चैनल और एक्स (Twitter) हैंडल पर करने का फैसला किया है. 20 फरवरी की सुबह तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की सत्ता की कमान किसके हाथ में जाएगी.