दिल्ली सरकार ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पॉलिसी को मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2024 और उसके बाद खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी और साथ ही रोड टैक्स में भी छूट मिलेगी.
आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाना है ताकि प्रदूषण कम किया जा सके और पर्यावरण को बचाया जा सके. दिल्ली ईवी पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए यह कदम उठाया गया है.
इस नीति से दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है, जिससे प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और लोग अधिक पर्यावरण-friendly वाहनों का इस्तेमाल करेंगे.आतिशी ने आगे कहा, 'दिल्ली सरकार के कामों को जानबूझकर रोका जा रहा है. उनका आरोप था कि कुछ लोग और सत्ता में बैठे लोग दिल्ली की प्रगति में अड़चन डालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की लगातार आलोचना की जा रही है, जबकि वास्तव में वे लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे हैं.
उन्होंने दिल्ली सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और जलापूर्ति, जिनमें दिल्ली ने देशभर में बहुत अच्छा काम किया है. आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली की शिक्षा नीति को दूसरे राज्यों में अपनाया जा रहा है और दिल्ली के सरकारी स्कूलों का स्तर बहुत सुधर चुका है.