menu-icon
India Daily

दिल्ली विधानसभा में आज फिर हो सकता है हंगामा, दूसरे CAG रिपोर्ट पेश करने की तैयारी

CAG Report: दिल्ली विधानसभा सत्र जारी है. आज सत्र के चौथे दिन बीजेपी सरकार कैग की दूसरी रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में है. इस रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चलाए जा रहे मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी अस्पतालों के बारे में बताया जाएगा. कैग के पहले रिपोर्ट में दिल्ली में लाए गए पहले शराब नीति के बारे में बताया गया था. हालांकि जब सभा में इसे पेश किया गया तो विपक्षी पार्टी ने जमकर बवाल काटा था.

आज कैग की दूसरी रिपोर्ट पेश होने वाली है, जिसमें फिर से हंगामा होने का आसार जताया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को हंगामें के कारण सभा से निलंबित कर दिया गया था, हालांकि इसके विरोध में आज एक बार फिर से आप नेता प्रदर्शन करने वाले हैं. वहीं भाजपा सरकार द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि कैग के दूसरे रिपोर्ट की मदद से अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जाएगा.