दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, 202 पहुंचा AQI; सरकारी के जारी किया GRAP-1
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-I के तहत सभी कार्रवाइयों को एक्टिव कर दिया, ताकि आगे और गिरावट को रोका जा सके.
Delhi Air Pollution AQI: भारत की राजधानी की AQI एक बार फिर 'खराब' कैटेगरी में पहुंच गई है, जिसके बाद अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने पड़े हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-I के तहत सभी कार्रवाइयों को एक्टिव कर दिया, ताकि आगे और गिरावट को रोका जा सके.
जीआरएपी पर उप-समिति द्वारा शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित करने के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसमें नवीनतम वायु गुणवत्ता के रुझान, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय ट्रॉपिकल (IITM) के पूर्वानुमान और दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) का आकलन किया गया. समिति ने शांत हवाओं और प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का रुझान देखा, जिसमें दिल्ली में 7 मार्च 2025 को 202 का एक्यूआई दर्ज किया गया, जो 'खराब' कैटेगरी में आता है.