दिल्ली प्रदूषण को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु  प्रदूषण को नजर में रखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाने के लिए घोषणा की है. शनिवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2025 से 15 साल पुराने वाहनों  पेट्रोल पंपों और CNG स्टेशनों पर फ्यूल देने बंद किया जाएगा.

Princy Sharma

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु  प्रदूषण को नजर में रखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाने के लिए घोषणा की है. शनिवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2025 से 15 साल पुराने वाहनों  पेट्रोल पंपों और CNG स्टेशनों पर फ्यूल देने बंद किया जाएगा. इसके साथ दिल्ली शहर के ऊंची इमारत, होटल, बिजनेस परिसर में एंटी-स्मॉग लगाना जरूरी होगा. दिल्ली सरकार ने यह फैसला वायु  प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिया है.

पुराने वाहनों पर लगाम, इलेक्ट्रिक बसों का प्लान
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अधिकारियों के साथ बैठकर फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि पेट्रोल पंपों पर खास तकनीक वाले लगाएंगे जो पुराने वाहनों को फ्यूल देने से रोक सकेगा. इसके साथ सरकार 2025 के अंत तक 90% सीएनजी बसों को हटाकर इलेक्ट्रिक बसें लाने का योजना बना रही है.