महाराष्ट्र चुनाव से पहले हुआ उद्धव ठाकरे के संग खेल! क्यों मची है खींचतान

Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा हाई होने लगा है. उद्धव ठाकरे के सीएम फेस को लेकर एमवीए एक मत नजर नहीं आ रही है.

India Daily Live

Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है. उद्धव ठाकरे चुनाव से पहले नई दिल्ली के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात में उन्होंने संकेत दिया था कि यदि एमवीए के नेता उन्हें समर्थन देते हैं तो वह सीएम बनने के लिए तैयार हैं. हालांकि चुनाव से पहले सीएम फेस को लेकर एमवीए में काफी विवादास्पद स्थिति हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) उद्धव को सीएम फेस के तौर पर पेश करना चाहती है वहीं, एनसीपी (शरद पवार) इसके खिलाफ है. दोनों पार्टियां चाहती हैं कि सीएम पद को लेकर फैसला चुनाव परिणामों के बाद किया जाए. जिस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें हासिल होंगी वह अपना सीएम बनाएगा.