Congress New List: पार्टी से लगातार इस्तीफों पर Surendra Singh Rajput ने बताई अंदर की बात !

Congress New List: लोकसभा 2024 का चुनाव सिर पर है. सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी हुई हैं. देश की दो मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर रही है.

Priyank Bajpai
 

Congress New List: लोकसभा चुनाव सिर पर है. सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी हुई हैं. मुख्यधार के दो दलों कांग्रेस और बीजेपी दोनों के ही कैंडिडेट की लिस्ट ऑन प्रोसेस हैं. इधर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विराम के साथ ही अब कांग्रेस खेमा अब एकदम नई रणनीति पर फोकस करने लगा है. 

इस रणनीति के तहत कांग्रेस ने पूरे देश में DAP यानि कि दलित, आदिवासी और पिछड़े को ध्यान में रखकर कई योजनाएं बनाई है. इसके लिए बाकायदा कांग्रेस ने इसको हिस्सेदारी न्याय का नाम दिया है. अगले कुछ दिनों के भीतर कांग्रेस के बड़े-बड़े रणनीतिकारों की टीम देश के अलग-अलग हिस्सों में लोकसभा चुनावों में इनका जमकर प्रचार करेंगी. 

कांग्रेस के लीडर ये मान रहे हैं कि कि डीएपी की ये रणनीति आने वाले चुनाव को एकदम पलट कर रख देगी. अब ये नए तरह का जातिगत समीकरण है, नया इक्वेशन है या कोई और कवायद. इन्हीं तमाम तथ्यों पर ये चर्चा है कांग्रेस के तेज-तर्रा प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत के साथ.