menu-icon
India Daily

उत्तराखंड पहुंचे CM योगी, तीन दिन का करेंगे दौरा; भतीजी की शादी में होंगे शामिल

CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. सबसे पहले वह अपने पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने मानगढ़ वासनी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया.

सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और पौड़ी जिले के अपने गांव पंचूर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड आए हैं. मुख्यमंत्री सुबह विमान से जौलीग्रांट पहुंचे, जहां उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने पुष्पगुच्छ देकर किया. इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मां गढ़वासिनी मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया और फिर एक जनसभा को संबोधित किया.

सीएम योगी तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ भी लगाएंगे. इसके बाद महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट ऊंचा तिरंगा पार्क का उद्घाटन करेंगे. तीन दिन के दौरे के बाद वह शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट से वापस लखनऊ लौटेंगे.