CM Eknath Shinde Meets Salman Khan: सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान उन्होंने सलमान खान और उनके परिजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया. इस मुलाकात को लेकर सीएम शिंदे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे बताया कि मैंने पुलिस को इस पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इस फायरिंग कांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है.
इस कांड में बिश्नोई गैंग के शामिल होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में अब भी गैंग बचे हैं. हम सभी को उखाड़ फेंकेंगे. गैंग और गुंडों को यहां अपनी मनमानी चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा है. हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे. यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी.