menu-icon
India Daily

केजरीवाल को तिहाड़ जेल लेकर पहुंची पुलिस, AAP कार्यकर्ताओं का हंगामा

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में  ईडी की कस्टडी खत्म होने के बाद सीएम केजरीवाल को आज फिर राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल को बैरक नंबर-2 में रखा जाएगा. इस बैरक को हाल में ही खाली किया गया है. बता दें. इसी बैरक में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह रह रहे थे जिन्हें अब बैरक नंबर-5 में शिफ्ट कर दिया गया है.  

सीएम केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है. तिहाड़ जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

बैरक नंबर-2 में केजरीवाल को एक कंबल और तकिया दी जाएगी. केजरीवाल अगर जेल में पढ़ना चाहें तो वह लाइब्रेरी में जाकर पढ़ सकते हैं. जेल में उन्हें अलग से किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी. बता दें, केजरीवाल ने एक याचिका दायर कर अपने साथ तीन किताबें, दवाएं और कुछ अन्य सामान ले जाने की इजाजत मांगी गई है.