menu-icon
India Daily

केदारनाथ-हेमकुंड साह‍िब में बनेगा रोपवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, 1 घंटे के अंदर पूरी होगी यात्रा

Cabinet Decisions: सेंट्रल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है. इसके साथ सेंट्रल कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे परियोजना को भी मंजूरी दे दी है. इस परियोजना की मदद से हेमकुंड साह‍िब और केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु उंची चढ़ाई से बच सकेंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ के बीच 12.9 km लंबा रोपवे बनाया जाएगा. इसमें लगभग 4,081 करोड़ रुपये का खर्चा होगा. वहीं,  हेमकुंड साहिब रोपवे पर 2,730 करोड़ रुपये इंवेस्ट किए जाएंगे. इसके अलावा सरकार ने 3,880 करोड़ रुपये के जानवर की हेल्थ और बीमारियों का निवारण कार्यक्रम को मंजूरी दी है. 

इस परियोजना से जिस यात्रा को 8-9 घंटे लगते थे उसे अब 36 मिनट में लगेंगे. यह आरामदायक और फास्ट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे चारधाम यात्रा को बढ़ावा मिलेगा जिसके कारण स्थानीय व्यवसायों को लाभ मिलेगा और आर्थिक वृद्धि की मदद मिलेगी.