IPL 2025

Budget 2024: 'मिडिल क्लास को मजबूत करेगा, नौकरियों को अभूतपूर्व बढ़ावा देगा', बजट पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

Budget 2024: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट पेश किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर भारत को ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग का सेंटर बनाएंगे. इस बजट में लघु उद्योगों के लिए ऋण की आसानी बढ़ाने वाली नई योजनाओं का ऐलान किया गया है. मैनुफैक्चरिंग और इम्पोर्ट इकोसिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है. ये बजट स्टार्टअप, इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है.

auth-image
India Daily Live

Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय बजट 2024 की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा और नौकरियों को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह संसद में बजट पेश किया. बजट प्रस्तुति के बाद बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट मध्यम वर्ग, महिलाओं, गरीबों और ग्रामीणों को सशक्त बनाता है.

उन्होंने कहा कि ये बजट महिलाओं पर केंद्रित है और इससे महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और समग्र कार्यबल में महिलाओं की अधिक भागीदारी में मदद मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट विकास पर केंद्रित है और इसमें बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री ने हका कि ये ऐसा बजट है जिससे गांव, गरीब और किसान को लाभ होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देश के लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि ये बजट देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. ये बजट देश को समृद्धि के रास्ते पर ले जाएगा. 

उन्होंने कहा कि इस बजट से लाखों युवाओं को रोजगार और जॉब मिलेगा. इससे शिक्षा के इच्छुक युवाओं को असंख्य मौके भी मिलेंगे. बजट में छोटे कारोबारियों, लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता खुलेगा. 

India Daily