उत्तराखंड में मौसम खराब, सीएम धामी ने चार धाम यात्रा के लिए दिए अहम निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर कर लें. बता दें कि, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान 28 से 30 जून के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर कर लें. बता दें कि, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान 28 से 30 जून के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश और भू-स्खलन से कई रास्ते बंद हो गए हैं. सीएम धामी ने कहा- "चार धाम यात्रा में चूंकि बीच-बीच में अत्यधिक बारिश होने के कारण से, बर्फबारी होने के कारण से रुकावटें पैदा हो रही हैं और मेरा सभी तीर्थ यात्रियों से, श्रद्धालुओं से, सभी से अनुरोध भी है कि मौसम की जानकारी करने के बाद अपनी यात्रा को प्रारंभ करें, जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े."