IPL 2025

दिल्लीवासियों को सरकार ने दी खुशखबरी! आयुष्मान योजना शुरू ; ये लोग उठा पाएंगे लाभ

अब दिल्ली में गरीब और जरूरतमंद लोग भी आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में समझौता हुआ है कि 10 लाख रुपये तक फ्री में इलाज किया जाएगा.

auth-image
Princy Sharma

Ayushman Yojana: अब दिल्ली में गरीब और जरूरतमंद लोग भी आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में समझौता हुआ है कि 10 लाख रुपये तक फ्री में इलाज किया जाएगा. यह योजन गरिबों को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे के लिए शुरू की है. साथ में समाज के कमजोर वर्गों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है. 

आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली में गरीबों के लिए एक नई उम्मीद जगी है. अब इस योजना के लाभार्थी दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश के निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सेवाएं पा सकते हैं. यह योजना गरीब और असहाय लोगों को बेहतर इलाज की सुरक्षा देती है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकेगा. 

India Daily