Ayodhya Ram Mandir: India Daily पर 1990 गोली कांड के चश्मदीद, रिचा शुक्ला Exclusive
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के नर्माण को लेकर उमंग और उत्साह का माहौल है लेकिन इसके लिए लंबा संधर्ष किया है कारसेवकों ने गोली भी खाई है.. उन्हीं में से एक चश्मदीद रिचा शुक्ला India Daily के साथ साझा किया उस वक्त कैसा था नजारा. अयोध्या में 1990 में हुए गोलीकांड के तुरंत बाद के और चश्मदीद इंडिया डेली लाइव पर एक्सक्लूसिव रिचा शुक्ला.