Exclusive: 13 हजार फीट ऊंचाई से छलांग लगाने वाली राम भक्त, Skydiver Anamika से खास बातचीत
prayagraj girl Anamika Sharma Bangkok skydiving: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के उद्घाटन से पहले एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खबर प्रयागराज के 22 साल की अनामिका शर्मा के बारे में है. दरअसल, अनामिका ने बैंकॉक में 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर आसमान में 'जय श्रीराम' वाला झंडा लहराया है.