menu-icon
India Daily

Arvind Kejriwal: केजरीवाल से तिहाड़ में मिलेंगे भगवंत मान?

देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुलाकात करेंगे. भगवंत मान और सीएम केजरीवाल की मुलाकात से पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के बीच 15 अप्रैल को मुलाकात होने वाली है. तिहाड़ जेल में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के बीच होने वाली इस मुलाकात के दौरान किसी भी तरह की कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं होगी. यह मुलाकात तिहाड़ जेल नंबर दो के मुलाकाती विंडो पर होगी.

तिहाड़ जेल में होने वाली इस मुलाकात के दौरान मुलाकाती विंडो पर केवल अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ही मौजूद रहेंगे. इस दौरान वहां किसी तीसरा शख्स नहीं होगा. इस मुलाकात के लिए आधे घंटे की समय निर्धारित की गई है.