हरियाणा के बाद महाराष्ट्र पर फोकस, राहुल गांधी खेलेंगे मास्टरस्ट्रोक!
हरियाणा के बाद अब राहुल गांधी का अगला फोकस महाराष्ट्र रहने वाला है. वे शुक्रवार को कोल्हापुर का दौरा करेंगे, जहां शाम को वह कस्बा बवाडा के भगवा चौक पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
हरियाणा के बाद अब राहुल गांधी का अगला फोकस महाराष्ट्र रहने वाला है. कश्मीर में भी चुनाव खत्म हो गया है, ऐसे में अब राहुल गांधी महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वे शुक्रवार को कोल्हापुर का दौरा करेंगे, जहां शाम को वह कस्बा बवाडा के भगवा चौक पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
कांग्रेस महाराष्ट्र में अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही है. महाविकास अघाडी पुरजोर तरीके से जमीन पर सक्रिय है. महाराष्ट्र की अस्मिता और राजनीति में यूं तो छत्रपति शिवाजी हमेशा से एक बेहद अहम प्रतीक रहे हैं, लेकिन हाल ही में उनकी प्रतिमा प्रदेश की सियासत का अहम केंद्र बन उठी.
सिंधुदुर्ग स्थिक राजकोट में लगी छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा टूटकर गिर गई. इससे राज्य में सियासी भूचाल आ गया. कांग्रेस ने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेदार बताया. सरकार के कई मंत्रियों ने इसके लिए जनता से माफी मांगी. उधर राहुल गांधी की ओर से शिवाजी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. कांग्रेस इसे जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने की कोशिश के रूप में देख रही है.