'शिक्षा मंत्री और PM की मिलीभगत है...', NEET मामले पर AAP ने लगाए गंभीर आरोप
NEET 2024: नीट 2024 को लेकर जारी विवाद के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने पीएम मोदी और शिक्षा मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनो की मिलीभगत की वजह से ही नीट की परीक्षा में धांधली हुई है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आंधी आने पर शुतुरमुर्ग आंधी आने पर अपना सिर बालू में घुसा लेता है और जब बाहर निकलता है तो कहता है आंधी आई ही नहीं. ठीक उसी प्रकार शिक्षा मंत्री भी नीट 2024 को लेकर कह रहे हैं.
नीट 2024 में 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिया गया है. 23 जून को इन छात्रों की फिर से परीक्षा होगी. जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनके ग्रेस मार्क्स काटने के बाद जो एक्चुअल नंबर है उसी के आधार पर उनकी काउंसलिंग होगी.