'आई लव यू...', पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड इवेंट में फैन के इजहार पर शाहरुख खान का रिएक्शन

पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान के इवेंट से वीडियो और फोटोज भी वायरल हो रहे हैं. इस दौरान उन्हें ब्लैक शर्ट-पैंट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहने फॉर्मल लुक में देखा गया. अवॉर्ड हासिल करने के बाद शाहरुख खान ने एक लंबी स्पीच दी. ट्रॉफी को दिखाते हुए उन्होंने कहा- 'ये बहुत भारी है.'

Sagar Bhardwaj

शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता. कुदरत ने उनके भीतर दुनिया पर अपनी बादशाहत कायम करने का हुनर बख्शा है. उम्र के इस पड़ाव पर भी एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे शाहरुख खान के नाम एक और खास उपलब्धि जुड़ गई है. किंग खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार को पाने के बाद शाहरुख खान खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

10 अगस्त को इस पुरस्कार को हासिल करने वाले सुपरस्टार किंग खान ने बेहद ही निराले अंदाज में अपनी खुशी का इजहार किया. इवेंट के दौरान शाहरुख खान के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इस दौरान शाहरुख खान को ब्लैक पैंट, ब्लैक शर्ट साथ मैचिंग ब्लेजर पहने फॉर्मल लुक में देखा गया. अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान ने कहा कि यह बहुत भारी है. इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से कहा- आई लव यू...इस पर शाहरुख ने क्या जवाब दिया आइए देखें इस वीडियो में...