Subhash Ghai Health: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में चिंता जताई गई थी. बीते दिन, सुभाष घई को सांस लेने में दिक्कत, कमजोरी, चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में कठिनाई महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष घई को रूटीन जांच के लिए अस्पताल लाया गया था. 79 वर्षीय सुभाष घई को न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और पल्मोनोलॉजिस्ट की टीम की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. सुभाष घई के करीबी ने बताया कि निर्माता अब पूरी तरह से ठीक हैं और उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो रहा है. साथ में, उन्होंने फैंस के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद भी दिया.