चक्के वाली कुर्सी के लिए रूठे दामाद जी अब क्या करेंगे, जानिए पंचायत 3 की इनसाइड स्टोरी
Srikant Verma: पंचायत 3 में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीकांत वर्मा ने हाल ही में इंडिया डेली लाइव को दिए इंटरव्यू में कई अहम चीजें बताई हैं. उन्होंने पंचायत 3 की शूटिंग के दौरान हुई कई घटनाओं से जुड़े रोचक किस्से भी सुनाए हैं.
Panchayat 3: ऐमजॉन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है. पंचायत 3 में परमेश्वर की भूमिका निभाने वाले श्रीकांत वर्मा पहले सीजन से ही काफी चर्चा में रहे हैं. वेब सीरीज में उनके दामाद की वजह से ही सचिव जी की कुर्सी को लेकर खूब हंगामा हुआ था. यह सीन इतना चर्चित हुआ कि 'गजब बेइज्जती है...' वाला Meme आज भी हर बातचीत का हिस्सा बनता रहता है.
इंडिया डेली लाइव से हुई बातचीत में श्रीकांत वर्मा ने बताया कि उनके ऑन स्क्रीन दामाद जी इस बार भी कुछ ऐसा करने वाले हैं, जो हर किसी को खूब गुदगुदाएगा. श्रीकांत वर्मा ने नीना गुप्ता और रघुबीर सहाय को लेकर भी कई अहम बताईं. उन्होंने शूटिंग के दौरान के किस्से बताते हुए कहा कि कई बार सेट पर ऐसी घटनाएं होती थीं जो दिखाती थीं कि रघुबीर सहाय भले ही उम्रदराज हैं लेकिन असल में उनके अंदर भी एक बच्चा ही है.
बता दें कि पंचायत वेब सीरीज के दो सीजन पहले ही आ चुके हैं और इनको खूब पसंद भी किया गया है. अब तीसरा सीजन आया है. चंदन रॉय के बाद श्रीकांत वर्मा ने भी इंडिया डेली लाइव से कहा है कि पंचायत के कम से कम दो और सीजन आने वाले हैं.