बुरी फंसी फराह खान, होली को कहा छपरियों का त्योहार; जानें लोगों का क्या है कहना
Farah Khan Holi Controversy: फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ होली को 'छपरियों का त्योहार' कहने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Farah Khan Holi Controversy: बॉलीवुड की डायरेक्टर और राइटर फराह खान अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई है. उनके हिंदू त्योहार 'होली' से जुड़ी टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, फराह खान ने सेलेब्रिटी मास्टर शेफ 2025 शो में होली को 'छपरी का त्योहार' कह दिया.
इस बयान के बाद हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास फाटक ने शुक्रवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने फराह खान के होली वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि उनकी टिप्पणी अपमानजनक थी और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
विकास फाटक ने रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ 2025 के एक एपिसोड में फराह खान की होली वाली टिप्पणी का हवाला दिया. फराह खान की होली वाली टिप्पणी से जुड़े विवाद के बारे में यहां सभी डिटेल्स दिए गए हैं.