UP Politics: इटावा बनी हॉट सीट पर मचा सियासी बवाल, अपने घर में कठेरिया पर उठ रहे सवाल?
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की इटावा लोकसभा सीट फिलहाल हॉट सीट बन गई है लेकिन यहां के सियासी समीकरण क्या बन रहे हैं, इस पर एक नजर डालते हैं-
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में सभी की नजर यूपी की सीटों पर बनी हुई है जो कि सरकार बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है. इस बीच समाजवादी पार्टी का गढ़ इटावा लोकसभा चुनावों में हॉट सीट बन चुकी है.
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का गांव सैफई इटावा में ही है लेकिन 2014 की मोदी लहर में सपा के हाथों से ये सीट चली गई और बीजेपी ने यहां पर भगवा झंडा लहरा दिया. 2019 के आम चुनावों में भी बीजेपी ने प्रत्याशी बदला और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया को टिकट देकर मैदान में उतारा.
नतीजन एसपी-बीएसपी के गठबंधन के बावजूद राम शंकर कठेरिया ने बीजेपी के लिए लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. हालांकि 2024 में इटावा की सीट पर मुकाबला कांटे का लग रहा है क्योंकि अपने गढ़ पर फिर से कब्जा जमाने के लिए अखिलेश यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक नजर रिपोर्ट पर..