Siyasi Soorma: आम्रपाली से क्या है निरहुआ का रिश्ता, कैसे कमाई करोड़ों की दौलत
Siyasi Soorma: 2019 में मिली करारी हार से सीखकर, बदलते वक्त के साथ उन्होंने अपनी राजनीति को सुधारा.. और साल 2022 के उपचुनाव में आजमगढ़ से अच्छे-खासे वोटों के अंतर से जीत हासिल की, लोकसभा पहुंच गए..इंडिया डेली की डिजिटल सीरीज सियासी सूरमा में आज का किरदार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ही हैं.
Siyasi Soorma: दिनेश लाल यादव को उनके फैन्स निरहुआ के नाम से जानते हैं जिसका मतलब आदर्श पति होता है. भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए मशहूर निरहुआ अब राजनीति के मैदान में भी किस्मत आजमा रहे हैं और यही वजह है कि 2024 के आम चुनावों में वो भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से आजमगढ़ की सीट से मौका दिया है.
निरहुआ ने साल 2019 में अपने राजनीतिक करियर का आगाज करते हुए 27 मार्च 2019 को सीएम योगी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और बीजेपी ने उन्हें 3 अप्रैल 2019 को आजमगढ़ से अपना प्रत्याशी बनाया. हालांकि इस सीट पर उनकी भिड़ंत अखिलेश यादव से हुई जिन्होंने निरहुआ को 259,874 वोटों के अंतर से हराया.
हालांकि 2022 में जब इस सीट पर उपचुनाव हुआ तो निरहुआ ने अपनी गलतियों से सीख ली और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 8,700 वोटों के अंतर से हराया. अब 2024 में निरहुआ के पास अपनी साख बचाने की जंग है, ऐसे में आज हम इंडिया डेली की पॉलिटिकल सीरीज में निरहुआ की बात करने वाले हैं.