Salman Khan

Sanjay Nirupam Exclusive Interview: पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरूपम का बड़ा खुलासा

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरूपम ने कई मुद्दों पर इंडिया डेली लाइव से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने खिचड़ी घोटाला पर एक बार फिर अपने पत्ते खोले हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है.

auth-image
India Daily Live


Lok Sabha Election: कांग्रेस छोड़ने के बाद से संजय निरुपम एक के बाद एक कर कई बड़े खुलासे कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने खिचड़ी घोटाले को लेकर एक बार फिर अपने पत्ते खोले हैं. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पॉपुलैरिटी का ग्राफ लगातार बढ़ रही है. 

संजय निरुपम ने खिचड़ी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि जिस ठेकेदार को कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी बांटने का कॉन्ट्रैक्ट मिला उसके बैंक अकाउंट से संजय राऊत की बेटी, भाई और उनके पार्टनर के बैंक अकाउंट से दलाली के रूप में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए.  

दलाली खाने के लिए बेटी के अकाउंट का इस्तेमाल  

संजय निरुपम ने संजय राऊत पर अपना अपना तेज करते हुए कहा कि उन्होंने दलाली खाने के लिए अपनी नन्ही सी, प्यारी सी बेटी के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया. उनकी बेटी मेरी बेटी की तरह की. उसके लिए मेरे मन में सहानुभूति है. सायद उस बच्ची को पता भी नहीं होगा कि इस घोटाले में शामिल होने वाले कौन लोग हैं.    

India Daily