Sabka Hisab Hoga : क्या सच में केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है BJP?
Sabka Hisab hoga: रांची में विपक्ष की ओर से की गई महारैली में विपक्षी गठबंधन ने मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला, इसी को लेकर आज हमने इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश की है.
Sabka Hisab hoga: रांची में विपक्ष की ओर से की गई महारैली में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक-एक कर के मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना का आरोप भी लगाया.
जहां तेजस्वी ने आईटी, ईडी और सीबीआई को बीजेपी के तीन जमाई बता कर हमला बोला तो वहीं पर प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे विपक्ष को खत्म करने के हथियार बताया. शराब घोटाले मामले में मुश्किलों का सामना कर रहे अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर सरकार की भीषण आलोचना की.
ऐसे में आपके पसंदीदा डिबेट शो में हमने इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश की कि आखिरकार क्या सच में केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.