मुस्लिम लीग पर PM मोदी का वो तंज, जिससे आग-बबूला हो गई कांग्रेस
Lok Sabha Elections 2024: मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर आज थोपना चाहती है। मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचा-कुचा हिस्सा था, उस पर वामपंथी हावी हो गए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर ये कहना है बीजेपी का.
Lok Sabha Elections 2024: सहारनपुर की पीएम मोदी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला करते नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर "मुस्लिम लीग की छाप" बताते हुए कहा कि आज की कांग्रेस 21वीं सदी में भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के वक्त मुस्लिम लीग की थी, जो बचा है उस पर वामपंथी हावी हैं.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग के चुराए गए एजेंडे से जोड़ देने का आरोप लगा, तो कांग्रेसियों का भड़कना लाजमी था. बिना देर किए पलटवार करते हुए कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार वार करते हुए प्रधानमंत्री अपने इतिहास से परिचित नहीं हैं, क्योंकि वो कोई और नहीं बल्कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जो 1940 के दशक की शुरुआत में लीग के साथ बंगाल में गठबंधन सरकार का हिस्सा थे. बीजेपी पर ‘विभाजन की राजनीति’ करने का भी आरोप लगाते हुए ने कहा कि जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि बीजेपी विभाजन की राजनीति में विश्वास करती है और ऐसा करती भी है.
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया था. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा था कि देश में दशकों तक शासन करने वाली इस पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में किए घए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया.