पीलीभीत में दिखी मोदी-योगी की कैमिस्ट्री, वीडियो सोशल मीडिया पर Viral

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी यूपी से लेकर बिहार तक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी के पीलीभीत में थे. दोनों नेताओँ का वीडियो वायरल हो रहा है.

India Daily Live
 

PM Modi and Yogi Viral Video: यूपी के पीलीभीत से पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली. दरअसल पीलीभीत की रैली में जब CM योगी को भाषण देने के लिए पुकारा गया, तो वो अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और पीएम मोदी की कुर्सी के पीछे से आगे बढ़ने लगे. इसी दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, जब सीएम योगी भाषण देने के लिए जाने लगे तभी बीच में PM मोदी ने CM योगी का हाथ पकड़कर इशारा किया कि पीछे से नहीं आगे से ही चले जाइए. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ तेजी के साथ आगे बढ़ गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. लोग इस वीडियो के जरिए मोदी और योगी की कैमिस्‍ट्री पर चर्चा कर रहे हैं.