सुभाष चंद्र बोस के पोते की कंगना रनौत को फटकार, कहां- इतिहास से न करो छेड़छाड़
हिमाचल प्रदेश के मडी लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बता दिया. कंगना के इस बयान पर जारी नेताजी के पोते चंद्र बोस के पोते भी उतर आए हैं. उन्होंने एक्ट्रैस को कड़ी फटकार लगाई है.
Lok Sabha Elections 2024: सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला पीएम बोलकर कंगना रनौत चौतरफा घिरती जा रही हैं, अब उनके इस बेतुके बोल का जवाब नेताजी बोस के पोते ने दिया है. नेताजी के पोते और पूर्व बीजेपी नेता चंद्र कुमार बेस ने कंगना के बयान को नेताजी की विरासत से छेड़छाड़ बताया. चंद्र कुमार बोस ने कहा कि कंगना का बयान इतिहास को विकृत करने और राजनीतिक लाभ के लिए बोस की विरासत में हेरफेर करने का प्रयास है. इसकी वह कड़ी निंदा करते हैं.
कंगना के इस दावे का खंडन करते हुए चंद्र कुमार बोस ने कहा कि बंगाल और पंजाब के विभाजन के बाद नेहरू भारत के पहले प्रधान मंत्री थे. ये इतिहास है. इसे कोई नहीं बदल सकता. नेताजी का इस्तेमाल नेहरू और कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए किया जा रहा है, जो बेहद आपत्तिजनक है.
साथ ही चंद्र बोस ने कहा कि नेताजी और नेहरू में मतभेद थे, फिर भी वे एक-दूसरे का सम्मान करते थे. अगर ऐसा नहीं होता तो नेता जी आजाद हिंद फौज की ब्रिगेड का नाम नेहरू और गांधी के नाम पर नहीं रखते.