Nakul Nath Property: अरबपति हैं कमलनाथ सिंह के बेटे नकुलनाथ, संपत्ति जान फटी रह जाएंगी आंखें

Nakul Nath Property: देश के सबसे अमीर सांसद हैं कमलनाथ के बेटे, पैसा इतना बेशुमार कि पूरा चुनाव अकेले दम पर लड़ डालें.. पूरी प्रॉपर्टी की जानकारी सुन फटी रह जाएंगी आपकी आंखें.

India Daily Live

Nakul Nath Property: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सियासी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार नामांकन भी भर रहे हैं. नामांंकन के दौरान हर प्रत्याशी को एक हलफनामा दायर करना होता है जिसमें उसके पास कितनी संपत्ति है इसका जिक्र होता है. इसी नामांकन की प्रक्रिया में पता चला है कि देश के सबसे अमीर सांसद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सिंह हैं.

नकुलनाथ के पास पैसा इतना बेशुमार है कि पूरा चुनाव अकेले दम पर लड़ डालें. नामांकन में दायर की गई जानकारी के अनुसार नकुलनाथ सिंह 800 करोड़ के मालिक हैं, जिनके कई देशों में बैंक अकाउंट हैं तो वहीं पत्नी के नाम भी करोड़ों की दौलत है.

एमपी की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ दोबारा सांसदी लड़ रहे हैं, उन्होंने जब अपने नामांकन पत्र के साथ अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया बीते रोज तो सभी भौचक्के रह गए.. नकुलनाथ ना सिर्फ अरबपति हैं, बल्कि उनके पास दुनिया के कई देशों में बैंक खाते भी हैं. उनके परिवार के लोगों के नाम भी विदेशों में बैंक खाते हैं और अरबों रुपया जमा हैं.