जब कैमरा देखते ही आपस में भिड़ गए पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के 2 वोटर, जानें क्यों?

Loksabha Elections Public Reaction: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने में ज्यादा समय नहीं रहा है जिसको देखते हुए इंडिया डेली लाइव की टीम दिल्ली की ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर पहुंची और लोगों से जानने की कोशिश की वो किसे चुनने वाले हैं.

auth-image
India Daily Live

Loksabha Elections Public Reaction: लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सियासी जंग भी मजेदार हो चली है, जहां पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है तो वहीं पर दूसरे चरण की नजदीकियों को देखते हुए लोगों में भी उत्सुकता बढ़ चुकी है.

इसको देखते हुए इंडिया डेली लाइव की टीम दिल्ली की ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट का हाल जानने पहुंची और लोगों से बात चीत की. ईस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट पर बीजेपी ने हर्ष मल्होत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मौका दिया गया है.

लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों में से 4 पर आम आदमी पार्टी तो वहीं 3 पर कांग्रेस ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस बीच लोगों ने भी उम्मीदवारों और चुनाव को लेकर अपने मन की बात कही है.

India Daily