ऐसा 'सिरफिरा' Fan नहीं देखा होगा, PM Modi की जीत के लिए उंगली काटकर चढ़ा दी बलि
Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक का एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर फैन है. अरुण वर्णेकर ने नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए के लिए प्रार्थना करते हुए अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली काट कर देवी काली को बलि के रूप में चढ़ा दी. इस अजीबो-गरीब वाकया से हर कोई हैरान है.
Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक का ये शख्स मोदी का कट्टर फैन है, जो उनके लिए अपनी जान भी दे सकता है, तीसरी बार भी मोदी ही आएं, इसकी प्रार्थना करते हुए इस शख्स ने अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली काट कर देवी काली को बलि के रूप में चढ़ा दी.
ये अजीबो-गरीब वाकया शनिवार को कारवार शहर के सोनारवाडा इलाके में से सामने आया. पीएम मोदी के इस कट्टर समर्थक का नाम अरुण वर्णेकर है. वर्णेकर ने अपने आवास पर पीएम मोदी का एक मंदिर भी बनवाया है और नियमित रूप से "विशेष पूजा" करते हैं. अपनी उंगली काटने के बाद, उन्होंने अपने घर की दीवारों पर खून से लिखा भी.
अरुण वर्णेकर पहले मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे. अब वो कारवार शहर में रहते हैं और अपनी वृद्ध मां की देखभाल करते हैं. और अविवाहित हैं. इससे पहले 2019 के आम चुनाव के दौरान भी उन्होंने अपनी उंगली काटने की कोशिश की थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका. हालांकि, इस बार वो अपनी उंगली काटने में कामयाब रहा.