Sabka Hisab Hoga: लोकसभा चुनाव जारी है और आगामी चरणों के लिए एक बार फिर विपक्ष ने पूरी ताकत से मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है. रांची से विपक्ष ने उलगुलान का बिगुल फूंका है. स्थानीय भाषा में उलगुलान का मतलब क्रांति का आगाज होता है.
इस महारैली के दौरान जहां विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने एक-एक कर के बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा तो वहीं एक सवाल भी खड़ा हुआ कि अगर वोटर्स इंडिया गठबंधन को चुन कर उनकी सरकार बना देते हैं तो पीएम कौन होगा.
इस सवाल का जवाब हासिल करने के लिए इंडिया डेली लाइव के एंकर अंजनी कुमार सिंह ने देश के सबसे पसंदीदा डिबेट शो 'सबका हिसाब होगा' में राजनीतिक विशेषज्ञों से बात की.