menu-icon
India Daily

Madhavi Latha Exclusive Interview: Owaisi को ललकारने वाली शेरनी का धाकड़ इंटरव्यू

 

हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 1984 से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का गढ़ रहा है. 2004 से यह सीट असदुद्दीन ओवैसी के पास है . 2019 में ओवैसी और बीजेपी के भगवंत राव के वोटों के बीच का अंतर करीब 3 लाख था. 2024 में बीजेपी ने माधवी लता को मैदान में उतारा है. 

असदुद्दीन ओवैसी का मुकाबला इस बार हिंदुत्व चेहरे माधवी लता से होगा. माधवी लता तीन तलाक के खिलाफ भाजपा के अभियान का प्रमुख चेहरा थीं. माधवी लता को एक धार्मिक वक्ता के रूप में भी जाना जाता है. इंडिया डेली के साथ इंटरव्यू में माधवी लता ने बताया कि हैदराबद में कई ऐसी जगहें हैं जहां से गुजरना हिंदुओं के लिए बहुत मुश्किल होता है. उनको डर के साए में रहना पड़ता है. कई इलाकों में जाने पर धमकी मिलती है.

माधवी लता ने बताया कि अचानक से टिकट मिलने पर मुझे यकीन नहीं हुआ. मैं लोगों के लिए आवाज उठाती रहूंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुसलमानों की तरक्की के बारे में सोचते हैं. ओवैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते. हैदराबाद में करीब 1.5 लाख बांग्लादेशी मुसलमान है. बाहरी मुसलमान हैदराबाद के मुसलमान का हक मार रहे हैं.