राजनीति से ब्रेक ले लें राहुल गांधी, जानें ऐसा क्यों बोले प्रशांत किशोर

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर राहुल गांधी और इंडी गठबंधन की रणनीति पर बड़ा सवाल उठाया है और कहा कि राहुल गांधी को राजनीति से ब्रेक ले लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी दक्षिण के राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी और ज्यादा सीट जीतेगी.

Priyank Bajpai




 
 


 



Lok Sabha Elections 2024: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा राहुल गांधी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'आपकी लड़ाई यूपी, एमपी, बिहार जैसे राज्यों में है लेकिन आप मणिपुर और मेघालय का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में सफलता कैसे संभव है. साथ ही उन्होंने कहा कि एमपी, यूपी, बिहार में नहीं जीते तो वायनाड से जीतने से कोई फायदा नहीं होने वाला.

प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी अगर अमेठी से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो इसका गलत संदेश जाएगा. पिछले 10 वर्षों में राहुल गांधी पार्टी के लिए रिजल्ट लाने में सफल नहीं हुए हैं. इसके बावजूद वे न तो दूसरों को मौका दे रहे हैं और न ही खुद हट रहे हैं. अगर 10 साल से एक ही काम कर रहे हैं और उसमें कोई सफलता नहीं मिल रही है तो ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है. राहुल गांधी को ब्रेक लेकर यह काम अगले पांच साल के लिए किसी और को करने देना चाहिए.

साथ ही प्रशांत किशोर में अपने इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों जीत हासिल करने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा कि इस बार दक्षिण और पूर्वी राज्यों में पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी और उन राज्यों में ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होगी.