Video: 'एक्सीडेंटल हिंदू भारत की विरासत नहीं समझते', राहुल गांधी पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath on Rahul Gandhi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वह भारत की विरासत को कभी समझ नहीं सकते हैं.

auth-image
India Daily Live

राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन लोगों को भारत के इतिहास और भूगोल के बारे में जानकारी नहीं है, वे क्या भारत की विरासत को समझेंगे. CAA पर कांग्रेस की बातों का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग एक समय पर खुक दो एक्सीडेंटल हिंदू कहते थे वे ऐसे ही अनर्गल टिप्पणी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी हमेशा अपने वक्तव्यों की वजह से चर्चा में बने रहने के आदी हैं.

योगी आदित्यनाथ ने CAA के मुद्दे पर कहा, 'कांग्रेस का असली चेहरा देश और दुनिया के सामने आ गया है. CAA किसी भी व्यक्ति, जाति या धर्म के खिलाफ नहीं है. यह मानवता के प्रति भारत का संदेश है. हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाईयों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित किया गया इसलिए वे शरणार्थी के रूप में भारत आ गए. ऐसे लोगों को नागरिकता दी जानी है. आखिर इससे कांग्रेस को क्या समस्या है?'

राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भारत की एक समृद्ध परंपरा रही है. भारत को भारत बनाने के लिए देश के ऋषि-मुनियों, राजा-महाराजाओं, जनता-जनार्दन के साथ-साथ समाज के हर क्षेत्र का योगदान रहा है. मुझे हैरानी होती है कि राहुलजी बोलते समय क्यों उन राजाओं के योगदान को भूल गए. चंद्रगुप्त मौर्य हैं, अशोक महान हैं, महाराज मिहिर भोज हैं, पृथ्वीराज चौहान हैं, महाराणा प्रताप हैं, महाराज सुहेलदेव हैं, क्षत्रपति शिवाजी महाराज हैं. इनके इतिहास को कौन भूल सकता है?'

India Daily