menu-icon
India Daily

ये कार बनी लोगों की सबसे पहली पसंद, बनी टॉप सेलिंग गाड़ी

Top selling Cars List: मार्च 2025 में, मारुति स्विफ्ट ने मारुति वैगन आर को पीछे छोड़ते हुए कॉम्पैक्ट और मिडसाइज हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. ज्यादातर मॉडल में महीने-दर-महीने (MoM) नकारात्मक आंकड़े देखे गए और पूरे सेगमेंट की बिक्री में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई. यहां मार्च 2025 में कॉम्पैक्ट और मिडसाइज हैचबैक मॉडल की बिक्री के आंकड़ों पर एक विस्तृत नजर डाली गई है.

मार्च 2025 में मारुति स्विफ्ट ने अपने स्थिर साथी से पहला स्थान हासिल किया.मॉडल में MoM में 9 प्रतिशत की वृद्धि और साल-दर-साल (YoY) के आंकड़े में लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. मारुति वैगन आर दूसरे स्थान पर खिसक गई और लगभग 14 प्रतिशत का नकारात्मक MoM दर्ज किया.