Video: क्या हनुमानजी के अवतार हैं नीम करौली बाबा?

Neem Karoli Baba: उत्तराखंड में मौजूद कैंची धाम को नीम करौली बाबा की वजह से जाना जाता है. उनके भक्त उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते हैं.

India Daily Live

बीते कुछ सालों में देखा गया है कई जानी-मानी हस्तियां नींब करौरी बाबा के आश्रम पहुंची हैं. नींब करौरी बाबा को उनके भक्त हनुमान जी का अवतार मानते हैं और उनके बारे में कई चमत्कारों की कहानी भी बताते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, हॉलीवुड स्टार जूलिया रॉबर्ट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे लोग भी नींब करौरी बाबा के आश्रम जाकर मत्था टेक चुके हैं. इन हस्तियों के अलावा हर साल लाखों आम लोग भी उत्तराखंड में स्थित इस आश्रम में पहुंचते हैं और दर्शन करते हैं. 

साल भर में एक बार 15 जून को यहां एक मेला भी लगता है जिसमें देश-विदेश से नींब करौरी बाबा के भक्त आते रहते हैं. नींब करौरी बाबा को नीम करोली बाबा भी कहा जाता है. यूपी के अकबरपुर में 1900 में जन्मे नींब करौरी बाबा का असली नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. उन्हें तलईया बाबा, तिकोनिया वाले बाबा, हांडी वाले बाबा और लक्ष्मण दास है. 

11 साल में ही विवाहित हो चुके बाबा ने घर छोड़ दिया और दीक्षा ले ली. घूमते-टहलते हुए वह कैंची धाम पहुंचे और 1964 में इसकी स्थापना की. अब उनके आश्रम भारत के अलावा दूसरे देशों में भी हैं. कहा जाता है कि वह हनुमान जी के अनन्य भक्त थे. उनके कई भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं.