IPL 2025

उल्टा स्वास्तिक बनाने से हर मनोकामना पूरी करते हैं बप्पा, बेहद प्रसिद्ध है यह गणेश मंदिर

Famous Temple: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जो अद्भुत हैं और इनके रहस्य का आजतक कोई भी पता नहीं लगा पाया है. ऐसा ही करीब 250 साल पुराना भगवान गणेश का एक मंदिर है. जहां पर भगवान गणेश दक्षिणमुखी हैं. दक्षिण दिशा यमराज की होती है. ऐसे में दक्षिणमुखी भगवान गणेश भक्तों को अकाल मृत्यु से बचाते हैं. 

Mohit Tiwari

Famous Temple: भगवान गणेश के कई फेमस मंदिर भारत में मौजूद हैं. ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान के जयपुर में मौजूद है. राजस्थान के जयपुर में स्थित करीब 250 साल पुराना यह मंदिर नाहरगढ़ पहाड़ी की तलहटी में बसा हुआ है. नहर के किनारे इस मंदिर के होने के कारण इसका नाम नहर वाले गणेश जी पड़ गया. यहां पर दाहिनी सूंड वाले दक्षिणमुखी भगवान गणेश विराजमान हैं. 

मान्यता है कि इस मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाया जाता है. यहां पर उल्टा स्वास्तिक बनाने से व्यक्ति के सारे बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं. हालांकि मंदिर प्रसाशन का यह मानना है कि यह एक मान्यता है और मंदिर प्रशासन ने कभी भी उल्टा स्वास्तिक नहीं बनाया है. हालांकि उल्टा स्वास्तिक बनाकर कई भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हुईं, इस कारण तब से यहां पर भक्त आकर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं. मंदिर के पुजारियों की मानें तो यहां पर स्थित प्रतिमा तंत्र विधान के लिए है. यहां के गणेश भगवान को राजशाही पोशाक पहनाई जाती है. इस पोशाक का वजन करीब 20 किलो होता है. इस पोशाक का निर्माण 1 महीने पहले ही शुरू कर दिया जाता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.